भाई जो हर एक सपने को पूरा कर जाता है
आज हम भाई के बारे में बात करेंगे कि छोटे भाई के जीवन में बड़े भाई की क्या महत्ता होती किस प्रकार वो जीवन के हर एक मोड़ पर छोटे भाई के साथ खड़ा रहता है किस प्रकार वो अपने अनुज का कठिनाई के वक्त मार्गदर्शन करता है। आज भाई की इस कहानी को हमने पंक्ति बढ़ किया है।
Today, we will talk about the brother, what is the importance of the elder brother in the life of the younger brother, how he stands with the younger brother at every turn of life, how he guides his brother in times of difficulty. Today we have increased this line of brother's story.
कितनी विचित्र कहानी है ना ऊपर वाले की,वो खुद इस धरा पर नहीं है,
फिर भी अपने कई रूपों को धरती पर भेजा है।
इसमें भी एक अहम रूप है उसका
जो बड़ा भाई कहलाया है,
जिसमें भगवान के साथ-साथ माता-पिता भी नजर आया है।
यूँ तो कितनी मुसीबतें आती है सामने मेरे
मगर वो आगे आ जाता है,
करता मुसीबतों का सामना वो ओर पहुन्च से दूर मेरी उन मुसीबतों को भगाता है।
अवेंजर्स के वो सारे रूप देखे हैं मैंने अपने जेष्ठ में,
जब मुसीबतें आती हैं छूने को मुझे।
सुरक्षा कवच वो बन जाता है,
ऐसा है मेरा बड़ा भाई जिसमें भगवान नजर मुझे आता है।
बोझ हो जब कान्धे पर मेरे वो हर दम आगे आता है,
अपना कान्धा आगे कर मेरे हर बोझ को कम वो कर जाता है।
जब भी जीवन की राह पर मुझे कोई राह समझ नहीं आता है,
तब वो आगे आकर मेरा मार्गदर्शक बन जाता है।
जब भी कोई शौंक हो मेरा हो मेरा वो पूरा कर जाता है,
अपना हर एक शौंक भुलाकर मेरी खुशी में शरीक़ हो जाता है।
अगर कहूं में बात फोन की तो कीमत मेरे फोन की ज्यादा है,जिसने मुझे ये दिलाया है वही कम कीमत का फोन चलाता है।
अवेंजर्स के वो सारे रूप देखे हैं मैंने अपने जेष्ठ में,
जब मुसीबतें आती हैं छूने को मुझे।
सुरक्षा कवच वो बन जाता है,
ऐसा है मेरा बड़ा भाई जिसमें भगवान नजर मुझे आता है।
बोझ हो जब कान्धे पर मेरे वो हर दम आगे आता है,
अपना कान्धा आगे कर मेरे हर बोझ को कम वो कर जाता है।
जब भी जीवन की राह पर मुझे कोई राह समझ नहीं आता है,
तब वो आगे आकर मेरा मार्गदर्शक बन जाता है।
जब भी कोई शौंक हो मेरा हो मेरा वो पूरा कर जाता है,
अपना हर एक शौंक भुलाकर मेरी खुशी में शरीक़ हो जाता है।
अगर कहूं में बात फोन की तो कीमत मेरे फोन की ज्यादा है,जिसने मुझे ये दिलाया है वही कम कीमत का फोन चलाता है।
कहता है ये जरूरत है तेरी, मेरा तो कॉल पर ही काम चल जाता है,
ऐसा है मेरा बड़ा भाई जो हर एक सपने को पूरा कर जाता है।
To Read More Latest
Stay Tune With
Conclusion
इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे पेज Shammi Writes पर और बहुत ही उम्दा कंटेंट का आनंद लीजिये। यहां पर आपको स्टोरी, Poetry, शायरी भी पढ़ने को मिलेंगी।
Stay tuned to read similar posts on our page Shammi Writes and enjoy very good content. Here you will also get to read Story, Poetry, Shayari.
अगर आप महाभारत के अभी तक जितने भी भाग आ चुके हैं उनको पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी महाभारत श्रृंखला को देख सकते हैं जिसमें महाभारत श्रृंखला के अभी तक के सारे भाग मिल जायेंगे।
If you want to read all the parts of Mahabharata which have come so far, then you can see our Mahabharata series, in which all the parts of Mahabharata series will be found.
If You like Our post then you can give a review by web wiki to us it will motivate us to bring more content in front of you.
Very nice bro.
ReplyDeleteThnx....
DeleteGud..
ReplyDeleteThnq🙂
DeleteAre bhai I love you
ReplyDeleteThnx bro....❣
DeleteKya baat - kya baat
ReplyDeleteShukriya bhai
DeleteNice to understand the heart of elders
ReplyDeleteThnx....😍
DeleteNice
ReplyDeletethnq
Delete👍🏻👍🏻
ReplyDeletethnx
DeletePost a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.